
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) ग्राम रघुनाथपुर स्थित न्यू हापुड़ रेलवे स्टेशन पर वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक वृद्ध की शिनाख्त कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक जिला गौतम बुद्धनगर गांव घोड़ी बछेड़ा निवासी 60 वर्षीय आनंद शर्मा गांव बड़ौदा हिंदवान में अपनी बहन के यहां रहते थे। च शराब के ठेके पर नौकरी करते थे। शनिवार की सुबह पुलिस को रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर मृतक वृद्ध की शिनाख्त कर परिजनों को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। वृद्ध की मौत की खबर मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
