
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) एक बुजुर्ग महिला ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने महिला के शव की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिल सकी। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात 60 वर्षीय एक बुजर्ग महिला निजामपुर रेलवे फाटक पर रेलवे ट्रैक पार कर रही थी उसी दौरान गाजियाबाद की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आकर एक बुजर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि इस दौरान मौजूदा लोगो ने महिला को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन जब तक महिला कुछ समझ पाती तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक पार करते समय एक बुजुर्ग महिला ट्रेन की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगो से महिला की शिनाख्त का काफी प्रयास किया गया लेकिन सफलता नही मिल सकी है।


