
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक की शिनाख्त का प्रयास किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतक युवक की शिनाख्त नही हो सकी है।

जानकारी के मुताबिक परतापुर फाटक व चंडी मंदिर के समीप एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

