धौलाना। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) लोहे से भरे एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े एक मासूम को रौंद दिया। मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसे की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो मृतक मासूम के परिवार में कोहराम मच गया। तो वही ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

sunsilk

जानकारी के अनुसार मसूरी-गुलावठी मार्ग पर एक अस्पताल के समीप एक 6 वर्षीय मासूम अब्दुल रहमान सड़क के किनारे खड़ा था। लोगो के मुताबिक बताया जाता है कि अब्दुल रहमान सड़क के किनारे खड़ा था तो उसी दौरान मसूरी की ओर से तेज रफ्तार मे आ रहे एक ट्रक की चपेट में वह आ गया और मोके पर ही उसकी मासूम की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोग एकत्रित हुए ओर लोगो ने पुलिस को सूचना दी। तो वही लोगो ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। सूचना पाकर पंहुची पुलिस ने मृतक मासूम के परिजनों को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/uu9g