
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) छिजारसी टोल प्लाजा पर दर्जनों टैक्सी चालकों ने जमकर हंगामा किया। और लोकल पास बनवाने की मांग की।
जानकारी के अनुसार दर्जनों टैक्सी चालको ने मंगलवार को छिजारसी टोल प्लाजा पर गाजियाबाद की ओर जाने वाली लाइन संख्या 17 और 18 में कारों को खड़ा कर हंगामा किया। इससे टोल प्लाजा पर अन्य वाहनों की रफ्तार थम गई और देखते ही देखते वहां पर जाम लगना शुरू हो गया।

प्रदर्शन कर रहे टैक्सी चालकों ने बताया कि उनकी कार कमर्शियल रजिस्ट्रेशन पंजीकृत हैं, वह कारों को किराए पर चलाकर परिवार का पालन कर रहे है। पूर्व में टोल प्लाजा का संचालन करने वाली कंपनी के अधिकारियों द्वारा उनके लोकल मासिक पास बनाए गए थे, जिन्हे वर्तमान में टोल प्लाजा का संचालन करने वाली कंपनी ने उन पासों को निरस्त कर दिया है। टैक्सी चालकों के कहना है कि उक्त कंपनी के अधिकारी कमर्शियल कार होने का हवाला देकर लोकल मासिक पास नहीं बना रहे हैं। जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक समस्या से जूझने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे टैक्सी चालकों को समझा बुझाकर शांत कराया। और इस टोल अधिकारियों ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर सागर सैनी, अरविंद कुमार, सोनू कुमार, टिंकू तोमर, बॉबी तोमर, राकेश, गौरव सहित दर्जनों टैक्सी चालक मौजूद रहे।



