
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)
बीते कई दिनों से निकल रही चिलचिलाती धूप,उमस और भीषण गर्मी से लोगों को सांस लेना भी भारी हो रहा था था तो वही बुधवार की शाम हुई बारिश ने गर्मी से राहत की सांस ली। वही लगातार हुई तेज बारिश ने नगर पालिका के दावों की पोल खोल कर रख दी। नगर का कोई ऐसा मार्ग नही बचा जहां जलभराव न हुआ हो। जलभराव के चलते लोगो को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा।

पिछले कई दिनों से लोग उमस भरी गर्मी की मार झेल रहे थे। दिन निकलते ही शरीर से पसीना निकलने लगता था। हालत ऐसी हो गई थी कि कूलर और पंखे लोगों को राहत देने में कारगर साबित नहीं हो रहे थे। बुधवार के दिन आसमान में घने बादल और शाम होते ही हुई तेज बारिश को देखकर लोगों के चेहरे खिल उठे।
हालांकि नगर पालिका के दावे एक बार फिर से फुस्स दिखाई दिए। नगर में जल भराव की स्थिति न बनने देने की बात कहने वाली नगर पालिका बारिश के बाद सवालों के घेरे में नजर आई। लोगों में चर्चा थी कि बड़े बड़े दावे करने वालों देख लो यह है मेरे शहर का हाल। नगर के मोहल्ला रजनी विहार,आर्य नगर, न्यू आर्य नगर, रेलवे रोड, भोलापुरी, घास मंडी, जवाहर बाजार, मोदीनगर रोड सहित अधिकतर मोहल्ले में जल भराव हो गया।
