
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) गुरुवार की शाम अचानक मौसम बिगड़ गया। बादलों ने आसमान को अपनी आगोश में समा लिया। और इस दौरान अचानक आई तेज आंधी और कड़की आकाशीय बिजली के साथ हुई बारिश को देख क्षेत्र के किसानों की सांसे थम गई। क्योंकि क्षेत्र में गेहूं की फसल लगभग तैयार है। कुछ किसानो ने तो अपनी तैयार फसल को काट लिया हैं लेकिन कुछ किसानों की गेंहू की फसल अभी भी खेतों में तैयार खड़ी हुई है।

74 total views , 1 views today