
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)
नवोदय युवा समिति के तत्वाधान में रेलवे रोड स्थित प्रज्ञान पब्लिक स्कूल में तीज उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिलाएं सोलह सिंगार कर पहुंची।

कार्यक्रम का प्रारंभ शिव तथा गौरी की आराधना के साथ किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें खुशी बंसल, ज्योति कोरी ,वंशिका बंसल ,वंशिका रोहिल्ला आराध्या सिसोदिया ने भाग लेकर उपहार प्राप्त किया। इस वर्ष की कनक शर्मा तीज क्वीन चुनी गई। कार्यक्रम की सयोजक विक्की सिंह ने बताया कि समिति हरियाली तीज के मौके पर पिछले 23 वर्षों से तीज उत्सव का आयोजन करती आ रही है।

गेम शो कार्यक्रम में रूमाना सिद्दीकी ,काजल ,शिफा ,रूबी शर्मा ,इकरा, सिमरा, मनीषा वेद, तानिया गोयल, खुशी बंसल , रितु मिश्रा, अंजलि सिसोदिया ,मुस्कान, ज्योति ,वंशिका शर्मा, वंशिका बंसल ,कनक शर्मा ,वंशिका रोहिल्ला, आरती शर्मा ,सोनल वर्मा आदि ने भाग लेकर उपहार जीते।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारी ममता त्यागी ने समिति द्वारा टैलेंट प्रतियोगिता की सरहाना करते हुए कहा कि समिति के द्वारा महिलाओं को प्रोत्साहित करना एक अच्छी पहल है।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, अंजना शर्मा ,महेंद्र सैनी ,संजय अग्रवाल, तरुण बंसल, रितु सिंह ,जतिन सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।
