हापुड़/पिलखुवा । (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) बहुजन समाज पार्टी द्वारा गठन की गई जिला कार्यकारिणी में पिलखुवा क्षेत्र के ग्राम खेड़ा निवासी सुरेश तोमर को लगातार तीसरी बार कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश कुमारी मायावती के निर्देशानुसार तथा मकसूद अली राष्ट्रीय महासचिव, गिरीश चंद जाटव सेक्टर प्रभारी एवं पूर्व सांसद नगीना राजकुमार गौतम सेक्टर प्रभारी, दारा सिंह प्रजापति सेक्टर प्रभारी द्वारा कमल सिंह राज मंडल प्रभारी मेरठ, कुलदीप जाटव मंडल प्रभारी मेरठ मंडल ,राजेंद्र कुमार मंडल प्रभारी मेरठ, मेघानंद जाटव मंडल प्रभारी मेरठ आदि की संस्तुति पर जिला कमेटी घोषित की गई।

जिला कमेटी में लगातार तीसरी बार जनपद हापुड़ की कमान डॉक्टर एके कर्दम को सौंपी। तो वहीं जिला उपाध्यक्ष नूर मोहम्मदज़ जिला महासचिव जयमाल पाल, जिला सचिव राजकुमार सागर, और लगातार तीसरी बार जिला कोषाध्यक्ष सुरेश तोमर, सदस्य जिला कार्यकारिणी अशोक आजाद, सदस्य जिला कार्यकारिणी महेश प्रजापति, जिला संयोजक बीवीएफ प्रदीप जाटव को मनोनीत किया गया।


लगातार तीसरी बार बने कोषाध्यक्ष सुरेश तोमर ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेताओं ने एक बार फिर मुझ पर भरोसा जताते हुए तीसरी बार कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।
वही नवनियुक्त पदाधिकारीयों की घोषणा होने के बाद कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए उन्हें बधाई दी।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/qncx