
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) शुक्रवार को उत्तर प्रदेश भर्ती की परीक्षा पुलिस की कड़ी व्यवस्था के बीच नगर में बनाये गए तीनो परीक्षा केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई। पुलिस प्रशासनिक अधिकारीयों ने परीक्षा केंद्रों का समय समय पर निरीक्षण किया।

उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती के लिए नगर के रेलवे रोड स्थित मारवाड़ और सर्वोदय इंटर कॉलेज के अलावा दहपा पुलिया के पास स्थित चंड़ी विद्यालय कॉलेज को परीक्षा सेंटर बनाया गया है। प्रशासन द्वारा तीनो परीक्षा केंद्रों पर निष्पक्ष परीक्षा कराने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया।

दूर दराज क्षेत्रो से आये परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा आवश्यकतानुसार सुविधाओ का इंतजाम किया गया इस दौरान नगर पालिका की ओर से कुछ स्कूलों व धर्मशालाओं में परीक्षार्थियों के रात्रि विश्राम के लिए गद्दे व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध की गई। दोनों ही पालियों में किसी भी केंद्र से किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की कोई सूचना नही मिली है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने बताया कि किसी भी परीक्षार्थी को कोई परेशानी न हो इसके लिए तीनो केंद्र पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रखा गया है। परीक्षा के दौरान कही से कोई भी शिकायत प्राप्त नही हुई है।
