हापुड़। ( फ़ॉक्सलेन न्यूज़) थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे व निशानदेही पर एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी की गई 10 मोटरसाइकिल बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपी छात्र किस्म के अपराधी वाहन चोर हैं।


थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में अपराध की रोकथाम व वाहन चोरों की गिरफ्तारी हेतु चलाई जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर आरोपी वसीम निवासी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद, सलमान ग्राम अल्लाहबकशपुर थाना गढ़मुक्तेश्वर, भागीरथ ग्राम गावड़ी थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे व निशानदेही पर एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न जनपदों से चोरी की गई 10 मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त गिरफ्तार तीनो आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है और उनके खिलाफ जनपद हापुड़, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर सहित अनेक जनपदों में चोरी,हत्या के प्रयास,धोखाधड़ी, गैंगस्टर एक्ट के तकरीबन ढाई दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज है। गिरफ्तार आरोपी एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से मोटरसाइकिल को चोरी कर जनपद सीमावर्ती जनपदों के क्षेत्रांगत ग्रामीण इलाके में चोरी के वाहनों को बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे उक्त गिरफ्तार तीनों आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/koeq