
क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है: अपर्णा सिंह चौहान
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) दिल्ली के डॉक्टर करणी सिंह शूटिंग रेंज में 19 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच चल रही 43वी नॉर्थ जोन शूंटिंग चैंपियनशिप में सम्राट पृथ्वीराज चौहान शूटिंग रेंज के 3 खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया।

खिलाड़ियों के वापस लौटने पर भविष्य पब्लिक स्कूल की प्रेसिडेंट अपर्णा सिंह चौहान एवं स्कूल के सभी टीचरों ने खिलाड़ियों को फूल माला व मिठाई खिलाकर स्वागत करते हुए कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।

धौलाना मार्ग पर स्थित भविष्य पब्लिक स्कूल में सम्राट पृथ्वीराज चौहान शूटिंग रेंज के कोच शहबाज खान ने बताया कि विधि तोमर ने 10 मीटर एयर पिस्टल आई एस एस एफ सब यूथ वूमेन कैटगरी में 600 में से 547 स्कोर लगाकर अच्छा प्रदर्शन किया। और 10 मीटर एयर पिस्टल एन आर सब यूथ मेन कैटेगरी में खिलाड़ी दक्ष गोस्वामी ने 400 में से 354 स्कोर लगाकर 67वी नेशनल चैंपियनशिप के लिए अपनी जगह बनाई।

खिलाड़ी क्रिश कुमार ने 10 मीटर एयर पिस्टल यूथ मेन कैटेगरी में 400 मे से 368 स्कोर के साथ क्वालीफाई किया और 67वी नेशनल चैंपियनशिप के लिए अपनी जगह बनाई। खिलाड़ी आमिर खान ने 400 मे से 351 स्कोर के साथ क्वालीफाई किया। कोच ने बताया कि खिलाड़ी रात और दिन अपनी प्रैक्टिस में लगे हुए है।

