पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज) मोनाड विश्वविद्यालय में योग स्पोर्टस फाउंडेशन के तत्वाधान में चल रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय योगासन चैम्पियनशिप का भव्य समापन हुआ। इस योगासन चैम्पियनशिप में देश के विभिन्न हिस्सों से आए योग अभ्यासियों ने प्रतिभाग किया। इस चैम्पियनशिप में विभिन्न आयु वर्गों में योग आसनु, प्राणायाम, 108 सूर्य नमस्कार, मिस योगा और ध्यान की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

sunsilk

राष्ट्रीय योगासन चैम्पियनशिप का विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ० एनके सिंह, कुलपति डॉ० मोहम्मद जावेद, उपकुलपति एवं कुलसचिव कर्नल डीपी सिंह, उपकुलपति योगेश पाल सिंह, उपकुलपति डॉ० जयदीप कुमार एवं उपकुलपति रोहित शर्मा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम में नेशनल लीडर जनता दल यूनाइटेड एण्ड फिल्नथरोपिस्ट, राज्य सभा एवं लोक सभा के पूर्व सदस्य माननीय केसी त्यागी, संस्थापक वाईएसके इंटरनेशनल वियतनाम वू हाँग येन एवं प्रेसिडेंट योग स्पोर्ट्स फाउडेशन महाराष्ट्र प्रो० बलवंत सिंह, बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुये तथा इंजीनियर केनेडी स्पेस सेंटर नासा यूएसए गेब गेबरिएले, कॉरडिनेटर फेकल्टी ऑफ योगा एण्ड अल्टरनेटिव मेडिसिन यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ डॉ० अमरजीत यादव, अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ नई दिल्ली मंगेश त्रिवेदी, एमडी एप्लॉम्ब हेल्थ केयर लिमिटेड पुष्कर मिश्रा, प्रेसिडेंट ऑफ ओम फाउंडेशन इंटरनेशल सोनिया आर्य, अन्तर्राष्ट्रीय रेफरी वियतनाम नगूयेन थी थ्यू लोन, मॉडल एण्ड फिल्नथरोपिस्ट मुम्बई मिस इण्डिया सुनिता टाकरू एवं डिप्टी एसपी रायबरेली जगमोहन सिंह बतौर सम्मानित अतिथि के रूप प में उपस्थित हुये तथा अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

इस कार्यक्रम में माननीय केसी त्यागी ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला तथा योगासन चैम्यिनशिप की सराहना करते हुये कहा कि मोनाड विश्वविद्यालय ने जंगल में मंगल करने का कार्य किया है तथा वर्तमान समय में लगभग दस हजार छात्रों को शिक्षा प्रदत्त करने का कार्य कर रहा है। इस प्रतियोगिता में लगभग एक हजार से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिन्होंने अपनी योग क्षमता और शारीरिक संतुलन का प्रदर्शन किया। इस आयोजन का उद्देश्य योग को बढ़ावा देना और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा।

 कार्यक्रम में विकास त्यागी, डॉ० महीप कुमार मिश्रा, मूल राज सिंह, चेतन्य गुप्ता, डॉ० कविता रानी, डॉ० सारिका अग्रवाल, डॉ० सोमा दास, निशू शर्मा, डॉ० अमित चौधरी, डॉ० अमित सिंह, डॉ० सुशील कुमार, रविन्द्र कुमार, डॉ० दीपिका चौहान, डॉ० दिपांशु अग्रवाल, पायल गर्ग, डॉ० रितु, मोहित कुमार, निरपेक्ष तोमर, रवि कुमार, प्रति तोमर, मनोज सैनी एवं मीडिया प्रभारी विपुल चौधरी आदि के साथ बड़ी संख्या में छात्र भी उपस्थित रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/kuuz