पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) दर्जनों प्राइवेट टैक्सी चालकों ने टोल प्लाजा की समस्याओं को लेकर लोकल पास की मांग करते हुए नगर बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया। इसके बाद समस्त चालक नगर पालिका पहुंचे और अध्यक्ष से लोकल पास सुविधा दिलाने की गुहार लगाई जिस पर अध्यक्ष ने टैक्सी चालकों को आश्वासन देते हुए जल्द ही समस्या का समाधान करने की बात कही।


सतेंद्र, सौरभ चौधरी, बबली ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर छिजारसी टोल प्लाजा शहर से नजदीक है। बिना किसी कार्य के अवगमन के दौरान लोकल क्षेत्र होने के कारण भी 170 रुपए दोनों तरफ के देने पड़ रहे हैं जबकि एनएचएआई के नियमानुसार 20 किलोमीटर क्षेत्र के रहने वाले लोग लोकल पास की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इसके बावजूद भी हम लोगों को पास की सुविधा नहीं मिल पा रही है जिससे हमारा आर्थिक व मानसिक दोनों रूप से शोषण किया जा रहा है।

प्रदर्शन के बाद सभी चालक एकत्र होकर नगर पालिका पहुंचे और अध्यक्ष से लोकल पास की सुविधा दिलाने की मांग की। इस पर अध्यक्ष ने टोल प्लाजा प्रबंधन बाद में जिलाधिकारी को चालकों की समस्याओं से अवगत कराया इसके बाद अध्यक्ष ने चालकों को जल्दी कार्यवाही का आशवासन देकर समस्या का निस्तारण करने की बात कही।
इस दौरान शिवम जिंदल, अरविंद, राजू तोमर, टिंकू, लविश, रिंकू, नितिन, अंकित, रूपेश सहित दर्जनों चालक उपस्थित रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/8wam