
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज) कोतवाली क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में बुधवार की शाम एक तीन वर्ष के मासूम का शव पड़ोसी के घर मे बने सेफ्टी टैंक में मिला। मासूम को तलाश रहे परिजनों ने शव को देख पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कसतला कासमाबाद निवासी विपिन प्रजापति अपनी पत्नी व बेटे धुव्र 3 वर्ष और एक बेटा रुद्रांश 11 माह के साथ रहता है। और मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण करता है। परिजनों के मुताबिक बुधवार की शाम धुव्र घर के बाहर खेलने गया था, लेकिन देर शाम तक भी वापिस घर नहीं लौटा। तो उसके परिजनों ने धुव्र को तलाश करना शुरू कर दिया।

तलाश करने के दौरान परिजनों को धुव्र का शव पड़ोसी के घर में खुले सेफ्टी टैंक में पड़ा हुआ मिला। जिसे देख परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या आया आरोप लगाया जबकि गांव में चर्चा यह भी है कि मासूम ध्रुव खेलने के दौरान टैंक में गिर गया होगा और किसी को उसके गिरने का पता नही चला होगा।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



