
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) रविवार को तहसीलदार धौलाना प्रवेश कुमार ने नगर के प्रेमवती मारवाड़ कन्या इंटर कॉलेज में बने मतदाता बूथ पर पहुँचकर बूथ का निरक्षण किया। तहसीलदार ने समस्त बीएलओ को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी बूथ पर फार्म 6, फार्म 7, फार्म 8 (0) नही रहनी चाहिए जो भी फार्म आ रहे है उन्हे साथ के साथ बीएलओ एप पर भी भरते रहे।

सुपरवाइजर सुशील तोमर ने बताया कि अहर्ता तिथि 01जनवरी 2025 के आधार पर जिन मतदाताओं की आयु 18 वर्ष की पूर्ण हो रही है। ऐसे मतदाताओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा की मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में मतदान केंद्रों पर मतदाता पंजीकरण नाम संशोधन और निवास परिवर्तन के लिए फार्म 6, फॉर्म 7 और फॉर्म 8 का उपयोग कर मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए आवेदन की प्रक्रिया का कार्य किया जा रहा है।




