पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) बंद मकान का ताला तोड़कर हजारो की नगदी सहित सोने चांदी के आभूषण चोरी होने के मामले में पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। जिसके बाद मामले की जांच करते हुए पुलिस ने जल्द ही चोरी का खुलासा करने का दावा किया है।

sunsilk

जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला गढ़ी निवासी संजय नोएडा में नौकरी करते है। शनिवार की रात वह अपने परिवार के साथ घर का ताला लगाकर जागरण में शामिल होने के लिए गया हुआ था। सुबह घर वापस लौटने पर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था जिसको देख उनके होश उड़ गए। पीड़ित संजय के मुताबिक  घर की सैफ में रखे 20 हजार रुपयों की नकदी, एक सोने का सेट, चांदी की पाजेब, तगड़ी, टीका, चूड़ी सहित तकरीबन तीन लाख रुपयों के आभूषण चोरी कर ले गए। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है जल्द हो चोरी का खुलासा किया जाएगा।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/l9iw