पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) कोतवाली क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में एक ज्वैलरी की दुकान पर आभूषण खरीदने आए चार महिला पुरूष ने सामान के साथ-साथ लगभग डेढ़ लाख रुपये के सोने के टाप्स व बाली का पैकेट लेकर रफूचक्कर हो गए। पीड़ित दुकानदार ने छिजारसी पुलिस चौकी पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जबकि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

sunsilk

जानकारी के मुताबकि ग्राम निडोरी निवासी राहत अली की ग्राम हावल में ज्वैलरी की दुकान है। 29 अक्टूबर को चार अजनबी महिला व पुरुष उनकी दुकान पर आभूषण खरीदने आए थे। सामान खरीदने के साथ-साथ वह वहां से सोने के टाप्स व बाली का पैकेट भी अपने साथ ले गए।

कुछ दिन तो दुकानदार को घटना की जानकारी नहीं लगी लेकिन आवश्यकता पड़ने पर जब उसने दुकान पर टाप्स व बाली का पैकेट तलाश किया अगला लेख वह नहीं मिला। उसके बाद उसने दुकान में लगे सीसीटीवी मामले में कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी नहीं हैं। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जा रही है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/2rjz