पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) सभासद को अपने वार्ड में स्ट्रीट लाइट लगवाना उस समय भारी पड़ गया जब इस दौरान दो पक्ष आपस मे भीड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि सभासद सहित 4 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल भेजा गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रमपुरा की पबला रोड पर सोमवार को नगर पालिका कर्मीयों के साथ सभासद राकेश तोमर स्ट्रीट लाइट लगा रहे थे। विद्युत खंभे पर लाइट लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते आपस में भिड़ गए।

sunsilk

आरोप है कि इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर पथराव भी किया। सभासद, महिला सहित चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/so4y