फ़ॉक्सलेन न्यूज़। मेरठ में सौरभ हत्याकांड का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक प्रकाशन कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत गौरव शर्मा ने अपनी पत्नी रितांशी शर्मा उर्फ रीतू पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी जान को खतरा बताया है।

गौरव का दावा है कि उसकी पत्नी कई पुरुषों से अवैध संबंध रखती है। नशे की आदी है और हथियार भी रखती है। उसे शक है कि उसकी पत्नी अपने प्रेमियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर सकती है, ठीक उसी तरह जैसे हाल ही में मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या।

गौरव शर्मा शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे और एक प्रार्थना पत्र सौंपा। उसने बताया कि पत्नी की गतिविधियों से उसकी जान को खतरा है। गौरव ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रेमियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बना रही है, ताकि उसका ट्रैवल इंश्योरेंस क्लेम कर 40 लाख रुपये की रकम हड़प सके।

गौरव का कहना है कि 3 दिसंबर 2024 को रितांशी ने उसके साथ मारपीट की। उसकी मां और बहन को गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देकर घर छोड़ दिया। तब से वह लगातार उसे धमका रही है और सोशल मीडिया पर प्रेमियों के साथ मिलकर साजिश रच रही है।

गौरव शर्मा ने SSP से अनुरोध किया है कि उसकी जान की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और उसकी पत्नी व उसके साथियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इस पर सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि गौरव द्वारा दिया गया प्रार्थना पत्र थाना भावनपुर भेज दिया गया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है, और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/56md