मुरादाबाद। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर हुई बैठक में जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग (उ0 प्र0 ) ने गन्ना विभाग की समस्त समितियों की प्रबंध कमेटी के निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्य्मंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समस्त पार्टी जन एकजुट होकर मजबूती के साथ सभी पदों पर पार्टी प्रत्याशियों को जिताने का कार्य करें।
इसके लिए वरिष्ठ नेताओं और सभी विधायकों को पूरी मजबूती के साथ चुनाव के लिए लग जाना है इसके लिए विधानसभा वार मुरादाबाद गन्ना समिति चुनाव के प्रभारी बनाये गए। जिसमे विधायक कांठ कमाल अख्तर को गन्ना समिति कांठ का प्रभारी, विधायक ठाकुरद्वारा नवाब जान एवं विधायक देहात नासिर कुरैशी को गन्ना समिति मुरादाबाद का प्रभारी , विधायक मोहम्मद फहीम इरफ़ान को बिलारी गन्ना समिति का प्रभारी बनाया गया है।


सभी से चुनाव में जुट जाने अपील की जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने कहा की जनता समाजवादी पार्टी से आस लगाई हुई है। आने बाला समय समाजवादी पार्टी का है इसलिए हमें अभी से जुट जाना है।

17 total views , 1 views today

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/5jsq