
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) जल्द ही नगर को विकास की नई सौगात देने की तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को मुकीमपुर रोड से मोदीनगर बाईपास के बीच साफ सफाई का कार्य शुरू किया जायेगा।
क्षेत्रीय सांसद अतुल गर्ग व नगर पालिका अध्यक्ष विभु बंसल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की।

इस दौरान रेल मंत्री द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे ट्रैक पर मुकीमपुर रोड से मोदीनगर बाईपास के बीच ट्रैक के दोनों और सफाई की स्वीकृति तुरंत प्रभाव से लिखित रूप में कर दी गई है। जिसका कार्य सोमवार को शुरू किया जाएगा। जिसमें नगर पालिका के कर्मी कार्य व रेलवे के टेक्नीशियन एवं इंजीनियर उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा रेलवे मंत्री द्वारा मिले आदेशों के क्रम में सीनियर सेक्शन इंजीनियर विपिन त्यागी व सेक्शन इंजीनियर संजीव कुमार बंसल के द्वारा जानकारी मिली कि डूहरी पेट्रोल पंप के सामने पबला रोड के रेलवे फाटक पर अंडरपास के निर्माण की कार्रवाई के लिए मंत्री द्वारा निर्देश मिल गए हैं। जिसके लिए मौके पर सॉइल टेस्टिंग का काम जारी है। सॉइल टेस्टिंग के उपरांत स्थल पर निर्माण कार्य चार महीने के उपरांत प्रारंभ होगा।

रेल मंत्री द्वारा अन्य दो रेलवे फाटक श्री चंडी रोड एवं मोदीनगर बाय पास रोड पर भी फुट ओवर ब्रिज एवं अंडरपास की मंजूरी मिल गई है। छिद्दापुरी के जल निकासी एवं द्वितीय गेट की मांग के संबंध में कार्रवाई प्रारंभ करने की सूचना भी अधिकारियों द्वारा स्वयं पालिका कार्यालय में आकर दी गई दी गई। डीआरएम रेलवे द्वारा भी पालिका अध्यक्ष से दूरभाष पर वार्ता कर रेल मंत्री के निर्देशों के बारे में अवगत कराया गया।
