पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) नगर केकेशव मारवाड़ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे छात्राओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय देशभक्ति रखा गया। इस दौरान छात्राओं ने देश भक्ति पर आधारित विभिन्न स्लोगन लिखे।


निर्णायक मंडल के रूप में उपस्थित डॉ0 शशी शर्मा और डॉ0 प्रीति कौशिक तथा डॉ0 चेतना तायल ने कल्पना को प्रथम, रोनक को द्वितीय और गुनगुन को तृतीय स्थान प्रदान किया। स्लोगन प्रतियोगिता के बाद छात्राओं द्वारा नगर के मुख्य रास्तों से रैली भी निकाली गई। रैली में छात्राओं ने जय जवान जय किसान, वंदे मातरम ,भारत माता की जय, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा जैसे नारों के साथ देशभक्ति की भावना को जागृत किया।


महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर निशा गर्ग ने बताया कि 1857 से 1947 तक किस प्रकार देशभक्तों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हिंदुस्तान की रक्षा की क्योंकि देशभक्ति की कोई जाति या मजहब नहीं होता। भारत में रहने वाला हर व्यक्ति भारतवासी है और हमें अपने देश की सेवा के लिए हर समय तैयार रहना चाहिए।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/qghh