फ़ॉक्सलेन न्यूज़। बोर्ड एग्जाम्स हो चुके हैं और स्टूडेंट्स अब अपने बोर्ड रिजल्ट्स का इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर टीचर्स बच्चों की आंसर शीट्स चेक करने में व्यस्त हैं। बोर्ड की आंसर शीट्स में टीचर्स को अब आंसर्स के अलावा 500 रुपए का कड़क नोट, भावुक अपील और रिश्वत के ऑफर तक मिल रहे हैं।

इस बीच कर्नाटक बोर्ड की आंसर शीट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं क्योंकि स्टूडेंट्स ने इनमें सिर्फ आंसर्स नहीं लिखे हैं। इन आंसर शीट्स में पास करने के लिए रिश्वत ऑफर करने के अलावा भावुक अपील तक की गई है।

कर्नाटक के चिक्कोड़ी में 10वीं बोर्ड की आंसर शीट में 500 रुपए का नोट रखा और लिखा, ‘प्लीज सर, मुझे पास कर दो।’

एक दूसरे स्टूडेंट ने कॉपी में लिखा, ‘सर प्लीज मुझे पास कर दीजिए वर्ना मेरी गर्लफ्रेंड मुझे छोड़ देगी। मेरा प्यार अधूरा रह जाएगा। मेरा प्यार आपके हाथ में है।’

एक स्टूडेंट ने स्टाइल में रिश्वत पेश की। उसने 500 रुपए के नोट के साथ कॉपी में लिखा, ‘सर इससे चाय पी लेना और मुझे पास कर देना।’ वहीं एक दूसरे स्टूडेंट ने आगे के लिए भी ऑफर दे दिया। उसने लिखा, ‘सर इस बार पास कर दो। मैं आपको और पैसे दूंगा।’

रिश्वत के अलावा कुछ स्टूडेंट्स इमोशनल अपील भी करते दिख रहे हैं। एक स्टूडेंट ने लिखा, ‘सर प्लीज पास कर दो वर्ना मम्मी-पापा कॉलेज नहीं जाने देंगे।’

सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक

ये आंसर शीट्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। कुछ लोग स्टूडेंट्स की क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ मजाक भी उड़ा रहे हैं।

लोग पूछ रहे हैं कि क्या इन स्टूडेंट्स को वाकई लगता है कि इस तरह रिश्वत देकर वो पास हो सकते हैं? किसी ने लिखा पैसे या लव लेटर के चक्कर में कोई टीचर कैसे स्टूडेंट को पास कर सकता है? इस यूजर ने लिखा कि इस तरह पास हो भी गए तो क्या फायदा?

यह कोई पहला मौका नहीं है जब स्टूडेंट्स ने पास होने के लिए इस तरह का कारनामा किया हो। इससे पहले भी बोर्ड की कॉपियों में कई बार पैसे रखे मिलते रहे हैं। स्टूडेंट्स कॉपी में कभी चाय-पानी की बात लिखते हैं तो कभी फ्री लंच की। कई बार स्टूडेंट्स भावुक अपील करते हैं, ‘पास कर दीजिए वर्ना घर वाले शादी करा देंगे।’ तो कई बार गाना, डूडल्स आदि बनाकर आ जाते हैं।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/9cig