पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) एक सिपाही पार्क में अपनी पत्नी,माता और बच्चों के साथ पार्क में बैठा हुआ था। उसी दौरान पार्क में के युवक अपना कुत्ता लेकर आया और उसे पार्क में ही शौच कराने लगा। सिपाही में इसका विरोध किया तो दबंग कुत्ता मालिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर सिपाही की जमकर मारपीट कर दी ओर उसे लहूलुहान कर दिया। बीचबचाव के लिए आगे आई सिपाही की पत्नी के साथ भी अभद्रता की गई। पीड़ित सिपाही ने लहूलुहान अवस्था मे कोतवाली पंहुचकर दबंग आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।

sunsilk

जानकारी के अनुसार सोमवार को लहूलुहान अवस्था मे कोतवाली पिलखुवा पंहुचे

दिनेश नगर कॉलोनी निवासी विकेंद्र कुमार ने बताया कि वह धौलाना कोतवाली में बतौर सिपाही के पद पर तैनात है, उसकी पत्नी, माता और बच्चें कॉलोनी के टॉवर संख्या 23 स्थित फ्लैट में रहते हैं, तथा टॉवर के सामने पार्क है। सोमवार की दोपहर वह पत्नी और बच्चों के साथ पार्क में बैठा हुआ था, जहाँ बैठे हुए थे वही पर एक युवक अपने कुत्ते को शौच कराने लगा। जब उससे कहा कि थोड़ा आगे शौच करा लो यहां बच्चे बैठे हुए है तो वह गाली गलौच करते हुए वही शौच कराता रहा। जब उसकी गाली का विरोध किया तो उसने अपने साथियों को बुलाकर गाली गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। और उसे लहूलुहान कर दिया। जब मेरी पत्नी मेरा बचाव करने आगे आई तो दबंगो ने उसके साथ भी अभद्रता की ओर गाली गलोच करने लगे।

चीखपुकार की आवाज सुनकर कॉलोनी वासियों को अपनी ओर आता देख आरोपी वहां से भाग निकले। थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि घायल सिपाही को मेडिकल के लिए भेज दिया है। मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।

129 total views , 1 views today

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/sas1