हापुड़। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) जनपद क्षेत्रांगत ग्राम लालपुर के पास नहर में एक युवती का शव मिला। मृतक की शिनाख्त सिंभावली थाना क्षेत्र के ग्राम सैना मुरादपुर निवासी सोनिया के रूप में हुई। परिजनों द्वारा मृतका की हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। मृतका 25 जुलाई को आईटीआई में सिलाई सिखने गई थी। उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल सका था। परिजन ने सिंभावली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।


जानकारी के मुताबिकसिंभावली थाने के ग्राम सैना मुरादपुर निवासी मोहर सिंह ने 26 जुलाई को सिंभावली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि उसकी पुत्री सोनिया (21 वर्ष) सुबह 11 बजे ग्राम खुड़लिया स्थित आईआईटी में सिलाई सिखने के लिए गई थी। लेकिन उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल सका।

उसे काफी तलाश किया गया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। बताया जाता है कि ग्राम लालपुर के पास नहर में एक युवती का शव मिला जिसके बादशव मिलने की सूचना थाना हापुड़ देहात पुलिस को दी गई। इस सूचना पर थाना प्रभारी सुरेश कुमार सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और शव निकलाकर मृतका की शिनाख्त कराने पर पता चला कि वह सोनिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/6wug