
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) सिख समाज द्वारा गुरुद्वारा नानक दरबार के नेतृत्व में प्रभातफेरी निकाली गई। रेलवे रोड सहित नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए गुरु प्रभात फेरी नानक देव जयंती के उपलक्ष्य निकाली गई। इसके अलावा भंडारा का भी आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद लिया।

रेलवे रोड स्थित गुरुद्वारा नानक दरबार प्रभात फेरी के बाद गुरुद्वारा में शब्द कीर्तन व लंगर का भी आयोजन किया गया। गुरू नानक जयंती तक प्रत्येक वर्ष प्रभातफेरी निकाली जाती हैं तथा गुरु नानक देव की जयंती पर गुरुद्वारे को फूल माला से सजाया गया है। प्रभात फेरी में सुनीता खुराना ,अजय सिंह, सेवादार प्रदीप सिंह, अरविंद सिंह ,परमजीत सलूजा, परमजीत अरोड़ा ,सतनाम कौर, प्रदीप सिंह ,चंदन कौर आदि मौजूद रहे।




