पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) सोमवार की भारत विकास परिषद विकास रत्न शाखा द्वारा मासिक यज्ञ व छप्पन भोग गऊ सेवा का कार्यक्रम लाला प्रेम शंकर पंचायती गऊशाला सिखैडा रोड पर आयोजित किया गया। यज्ञ में मुख्य यजमान कृष्ण कुमार गोयल व बीना गोयल,निशी कान्त माहेश्वरी, सुमन माहेश्वरी रहे।


इसी क्रम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गौशाला में यज्ञ किया गया तथा वहां आए हुए बच्चों को कृष्ण राधा की रूप सज्जा में देख कर गौशाला भी मथुरा वृंदावन लग रही थी बच्चों ने कृष्ण जी के भजन भी सुनाएं और नृत्य किया। शाखा द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया!


इस मौके पर अशोक कुमार कंसल, कृष्ण कुमार, गोयल, विशन दयाल गोयल, निशिकांत माहेश्वरी, सुमन महेश्वरी, राकेश कुमार सिंघल, सतीश गोयल, पवन मांगलिक, राम शरण, धनेश अग्रवाल, नूतन सिंघल, मधु अग्रवाल, चंचल अग्रवाल, विनय कुमार गुप्ता, सुशील सिंघल, संजीव गर्ग, सुशील मित्तल, बृजमोहन माहेश्वरी, अंकित मित्तल, योगेश बंसल, ललित कुमार गर्ग, राजकुमार, लक्ष्मी मित्तल, पारुल अग्रवाल, आयुषी मित्तल, शिखा गर्ग, रानी सिंघल, रेखा जैन, दीपाली मित्तल, रेखा गोयल आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/lkjp