
महिलाएं रहे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक: डॉ0 अनिल
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) सिद्धिविनायक अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर अनिल कश्यप के जन्मदिन पर अस्पताल के प्रांगण में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ अस्पताल के सरंक्षक डॉ0 एमपी सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया।


डॉ0 एमपी सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी की जान को बचा सकता है। रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आती है बल्कि नए रक्त का संचार होता है। हम सभी को स्वस्थ रहने के लिए समय समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ0 अनिल कश्यप ने बताया कि महिलाओं में अक्सर रक्त की कमी रहती है जिसके चलते महिलाओं को लगातार डॉक्टर से परामर्श लेते रहना चाहिए और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए जिससे कि रक्त की कमी होने के कारण स्वास्थ्य में परेशानी ना हो।


अस्पताल के स्टाफ ने डॉ0 अनिल कश्यप से केक कटवाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
इस मौके पर डॉ0 आलोक अग्रवाल, अशोक नगर दिनेश नगर, सुशील भारद्वाज, डॉ0 अशोक, दुष्यंत त्यागी, डॉ0 सरीश, देवेश चौधरी, कपिल, कपिल मेडिकल स्टोर, राहुल तोमर के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
