पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) रेलवे ट्रैक पर आपातकालीन मरम्मत कार्य के चलते रेलवे रोड का फाटक शुक्रवार की शाम आठ बजे तक बंद रहेगा । हालांकि अगर कार्य समय से पूर्ण हो जाता है तो उससे पहले भी फाटक को खोलने की संभावना है।

रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे रोड के रेलवे ट्रैक पर आपातकालीन मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। जिसके चलते फाटक को बुधवार सुबह सात बजे से शुक्रवार की रात्रि आठ बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। वही दूसरी ओर इस सड़क से प्रतिदिन निकलने वाले लोगों को आवगमन में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा।

सीनियर सेक्शन इंजीनियर संजीव कुमार बंसल ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर आपातकालीन स्थिति में रेलवे रोड की फाटक संख्या 82 के रेलवे ट्रैक पर मरम्मत कार्य कराया जा रहा है।  इस दौरान सड़क यातायात पूर्णतया बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत फाटक संख्या 81 व 83 से शहर में आवागमन किया जा सकता है। वही दूसरी ओर नगर के बाजारों में भी जाम की स्थिति बनी रही। रेलवे फाटक बंद होने के कारण रेलवे रोड से निकलने वाले लोगों को दूसरे रास्ते से निकलकर अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ रहा है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/wi51