पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) नगर में 05 दिन पूर्व थाना क्षेत्र के मौहल्ला शुक्लान में घटित चोरी की घटना का पिलखुवा पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया। और उनके कब्जे से 70,000/- रुपये नकदी व सफेद धातु के आभूषण बरामद हुए।

गिरफ्तार तीनो आरोपी दिन में बन्द मकानों व दुकानों की रैकी करते थे तथा मौका पाकर चिन्हित घर/दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देते थे।

थाना प्रभारी पटनीश कुमार ने बताया कि 

कोतवाली क्षेत्र में अपराध की रोकथाम एवं वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा मोहल्ला शुक्लान में पांच दिन पूर्व हुई चोरी के मामले में दो आरोपी रोहित उर्फ छोटू निवासी शुक्लान मौहल्ला जटपुरा रोड पिलखुवा जनपद हापुड, दीपांशु निवासी मौहल्ला डबरिया थाना पिलखुवा जनपद हापुड को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 70,000/-रुपये नकदी व सफेद धातु के आभूषण बरामद हुए हैं एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/gigv