
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) सेवा भारती द्वारा संचालित श्रीरामचरितमानस के तृतीय सत्र का 84वां साप्ताहिक पाठ नगर के होली चौक चार डिब्बा स्थित बृजमोहन गर्ग के पुत्र आशीष कुमार गर्ग, अचिन कुमार गर्ग के आवास पर किया गया।

कथा व्यास रामकेश सिंह ने बताया कि राम बारात अयोध्या वापस आने एक दिन पश्चात रघुकुल के कुलगुरू मुनि वशिष्ठ जी का आगमन हुआ। महाराज दशरथ ने चारों पुत्रों सहित मुनि को दण्डवत् प्रणाम किया और वशिष्ठ जी ने मुनि विश्वामित्र जी की बहुत प्रकार से सराहना की। इसके बाद चारों कुमारों के कंगना खोले गए।

इस मौके पर सेवा भारती के अध्यक्ष सुधीर गोयल, श्याम मोहन, कृष्ण कुमार शर्मा, तरूण बंसल,
जगदीश शर्मा, गोपाल कृष्ण शर्मा, कमल अग्रवाल, प्रेरणा गर्ग, दिशा गर्ग, सुषमा अग्रवाल, स्वाति गर्ग, संजय ठाकुर, ओमप्रकाश, सीता राम, राजेन्द्र मित्तल, हरेंद्र चौहान, सतेंद्र सोम, डॉ0 सुबन्धु शर्मा, परमात्मा शरण, हीरा लाल, अमित मित्तल, दीपक गोयल, सुनील शंखधार, राजबीर सिंह, विनीत सिंघल, पवन सिंघल, जौली गोयल, हरि कुमार, पंकज सिंघल आदि भक्तों ने कथा का रसास्वादन किया और धर्म लाभ लिया।
