
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) सेवा भारती द्वारा संचालित श्रीराम चरित मानस का पाठ नगर के मोहल्ला गढ़ी में यजमान बाबू राम टांक के आवास पर किया गया।
कथा व्यास रामकेश सिंह ने बताया कि श्री राम के राजतिलक का समाचार सुनकर महारानी कैकेई का कोपभवन में जाने का वृत्तांत सुनकर महाराज दशरथ, रानी कैकेई को मनाने के लिए कैकेई महल में कोप भवन पहुंचे और बहुत मनुहार करते हुए बोले कि उक्त निर्णय की चर्चा परिवार में न करके उनसे भूल हुई है।

इस अवसर पर अध्यक्ष सुधीर गोयल, अखिलेश मित्तल, दीपक कुमार, दुष्यंत कुमार, विनय कुमार, रवि जिन्दल, नत्थू मल,तारा देवी, मुनेश जिन्दल, जगदीश शर्मा, राजेन्द्र मित्तल, रामनिवास कंसल, महेंद्र गर्ग, प्रमोद गर्ग, राजवीर सिंह, परमात्मा शरण, जितेन्द्र शर्मा, विनीत सिंहल, कृष्ण कुमार, धीरज वाडीलाल, ओमप्रकाश शर्मा, राधेश्याम , पवन टांक, अशोक गोयल, मामचंद, सुभाष मित्तल, अनिल टांक आदि उपस्थित रहे।




