पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) सोमवार की शाम श्री रामलीला कमेटी द्वारा शोभा यात्रा में प्रभु श्री राम का जन्म व माता सीता के जन्म की सुंदर सुंदर झांकियां निकाली गई। शोभायात्रा धर्मशाला लाला शंभू मलजी से शुरू होकर जवाहर बाजार गांधी बाजार होते हुए रामलीला मैदान पहुंची जिसमें वृंदावन से आए स्वामी बृज किशोर शर्मा के कलाकारों द्वारा नारद मोह श्री राम जन्म वा माता सीता का जन्म का मंचन बड़ी सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। इसके बाद जनता व भक्तजनों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया और शोभायात्रा पर जगह जगह पुष्प वर्षा की।


इस दौरान अध्यक्ष राजेश मित्तल, मंत्री संदीप जिंदल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मोदी, मेला अधिकारी अखिलेश मित्तल ने बताया कि कल लीला में शिव विवाह ताड़का वध व अहिल्या उद्धार के ऊपर शोभा यात्रा बहुत ही सुंदर ढंग से निकाली जाएगी उसके बाद रामलीला मैदान में मंचन किया जाएगा।


इस अवसर पर आशीष मित्तल, विरांद गुप्ता, सुनील कुमार, सुभाष चंद्र गोयल एवं विशेष सहयोगी केशव शर्मा, विजयपाल रोहिल्ला, मोहित गुप्ता, प्रेम प्रकाश बर्फ वाले, मनोज मित्तल, मनोज पंसारी, विपिन कुमार, टिल्लू व स्वीकार मित्तल आदि हजारों लोग शोभायात्रा में शामिल हुए।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/pcl2