पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) शनिवार के देर रात नगर के बस अड्डा पर स्थित एक मिठाई की दुकान में अचानक आग लग गई। आग की सूचना पाकर आसपास के लोगो मे अफरा तफरी मच गई और ओस दौरान मौके पर पंहुचे दमकल कर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

sunsilk

जानकारी के मुताबिक नगर के बस अड्डा के समीप स्थित एक मिठाई की दुकान में शनिवार की देर रात अचानक आग लग गई और दुकान के अंदर से धुआं बाहर आने लगा। आते जाते राहगीरों ने दुकान के अंदर से निकलते धुंए को देखा तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने आनन फानन में बस अड्डा पुलिस चौकी को दुकान में लगी आग की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। और दुकान के मालिक को मौके पर बुलाया। सूचना पाकर तत्काल मोके पर पंहुची दमकल की टीम ने दो गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब कही जाकर राहत की सांस ली।

मिठाई की दुकान के मालिक ग्राम निडोरी निवासी नईम ने बताया कि शनिवार की रात सही तरीके से बिजली बंद करके दुकान को बंद करके गया था आग लगने की क्या वजह रही इसका कुछ पता नही चल पा रहा है। दुकान में रखा अधिकतर सामान भी जलकर राख हो गया है।

कार्यवाहक प्रभारी प्रमोद त्यागी ने बताया कि मिठाई की दुकान में लगी आग को दमकल की टीम द्वारा काबू कर लिया गया है। अभी तक की जांच में शार्ट सर्किट की बात सामने आ रही है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/vvge