
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) विकासखंड धौलाना के समस्त शिक्षामित्र द्वारा नए खंड शिक्षा अधिकारी धौलाना देशराज वत्स तथा डीसी समाकेति संजय यादव को फूलों को गुलदस्ता भेंट कर उनका जोरदार स्वागत किया गया।

नवीन खंड शिक्षा अधिकारी देशराज वत्स ने कहा कि सभी ब्लॉक को निपुण बनाने के लिए पूर्ण मनोयोग से मेहनत करें। समय का पालन करते हुए अपने कार्यों का निष्पादन करें। वही शिक्षामित्रों ने भी उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा कि आपके द्वारा जो कार्य हमें दिया जाएगा उसे हम निष्ठा के साथ करेंगे।

इस अवसर पर महिला शिक्षक संघ की कार्यकरिणी के पदाधिकारी अध्यक्ष जयश्री, सीमा तोमर वरिष्ठ उपाध्यक्ष , रेनू चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष, रेनू बिष्ट, कुसुम लता, मोनिका प्रभा आर्य, सपना वर्मा, विजेता सिंह, अदिति गोले, मधु, पूनम रानी, पूनम चौधरी, जयवीर सिंह, अमरपाल सिंह, सुशील कुमार तोमर, योगेश कुमार, सजय कुमार, मुनाफ अली, सत्येंद्र राना, दर्शन सिंह, सीमा, योगेन्द्र, रीना चौहान, मागेराम, अंजुम, जमाल, राघव, अखिलेश सक्सैना, रविता, आशा, दया रानी समेत अनेक शिक्षामित्र मौजूद रहे।
