
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ एवं प्रादेशिक मुख्यायुक्त डा. प्रभात कुमार के निर्देशन में तथा जिला संस्था हापुड़ के तत्वावधान में संचालित राज्य पुरस्कार जाँच शिविर विधिवत संचालित हो रहा है जिसमे शिविर में जनपद हापुड़ एवं गाज़ियाबाद के 50 स्काउट 83 गाइड कुल 133 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं।

जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा एवं जिला मुख्यायुक्त पारुल त्यागी के संरक्षण तथा जिला विद्यालय निरीक्षक/उपाध्यक्ष विनीता के मार्गदर्शन में समस्त गतिविधियां प्रादेशिक मुख्यालय से प्राप्त लक्ष्य के अनुसार जनपद में विधिवत सम्पन्न हो रही हैं। आज तृतीय दिवस में स्काउट/गाइड की लिखित एवं मौखिक परीक्षा सम्पन्न हुई।

शिविर का आयोजन सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर मेरठ एवं सहारनपुर मण्डल मयंक शर्मा, शिविर संचालक राजपाल सिंह पुंडीर, शिविर संचालिका नरवन्त कौर, सहा. स्टॉफ जिला संगठन कमिश्नर (स्काउट) हापुड़ प्रकाश शर्मा, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट)गाज़ियाबाद श्याम सिंह, जिला संगठन आयुक्त (गाइड) गाज़ियाबाद रिंकू तोमर ,जिला संगठन आयुक्त (गाइड) हापुड़ नीता कौशिक ,जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) हापुड़ अमित कुमार, उमा विश्नोई,उपाध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य सर्वोदय इंटर कॉलेज समरजीत सिंह, जिला सचिव श्रीकृष्ण दुवेदी, जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह के सहयोग रहा।


