पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) शनिवार को अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार तथा अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर पिलखुवा पहुँचे। उन्होंने देहपा पुलिया से लेकर देहपा स्थित प्राचीन शिव मंदिर तक मार्ग का निरीक्षण किया और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिए।


एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि क्षेत्र में महाशिवरात्रि का त्यौहार सकुशल सम्पन्न हो इसके लिए प्रशासन अपनी ओर से पूरे प्रयास में जुटा हुआ है। उन्होंने बताया कि शिव भक्तों को मंदिर तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए व्यवस्थाएं मजबूत की जा रही है। शिव भक्तों की सुरक्षा में कोई चूक नही होनी चाहिए।


एडिशनल एसपी विनीत भटनागर ने बताया कि शिव भक्तों की सुरक्षा के दृष्टिगत मंदिरों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी। रात्रि के समय भी कावड़ मार्गो व मंदिरों के आसपास पुलिस लगातार गश्त करती रहेगी। यही नहीं पुलिस द्वारा मंदिरों पर सीसीटीवी कैमरा से भी लगातार निगरानी भी की जाएगी। संदिंग्ध युवकों व संदिग्ध वाहन दिखने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।


उन्होंने कहा कि शिवरात्रि पर्व पर किसी भी पुलिस कर्मी द्वारा लापरवाही बरती गई तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान अधिकारियों ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से भी बातचीत की।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/klhv