
बैठक में निमित कपूर को मिली राष्ट्रीय बजरंग दल के नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) गुरुवार को दिनेश नगर कालोनी में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की बैठक आयोजित की गई। जिसमें निमित कपूर को राष्ट्रीय बजरंग दल का नगर अध्यक्ष बनाया गया है। तो वहीं बैठक में कुंभ मेले को लेकर भोजन, चिकित्सा, कंबल वितरण, रात्रि ठहरने के टेंट की व्यवस्था करने का निर्यण लिया गया।

मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड संयुक्त क्षेत्र अध्यक्ष अशोक सिंह सेंगर ने कहा कि इस बार महाकुंभ में लगभग एक करोड़ श्रद्धालुओं के लिए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद भोजन की व्यवस्था करेगा। 14 जनवरी से 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक कुंभ मेला प्रयागराज में आयोजित होगा।

उन्होंने कहा कि जब समुद्र मंथन हुआ था तो उसमें अमृत को देवलोक ले जाया जा रहा था। रास्ते में राक्षसों ने कुंभ को छीननें का प्रयास किया और छिना झपटी में अमृत की कुछ बूंदें पृथ्वी के चार स्थान और देवलोक में आठ स्थानों पर गिरी थी। पृथ्वी में जो चार स्थान है। उनमें प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक, उज्जैन है।
बैठक में जिला मंत्री योगेंद्र, जसवीर तोमर, देवेंद्र सेन, अजय कश्यप, सोनू, दीपक तोमर, शेखर शर्मा, सचिन शर्मा, अर्जुन, अंकित, टिंकू आदि मौजूद रहें।


