पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) राणा शिक्षा शिविर डिग्री कालेज में 78वाँ स्वाधीनता दिवस बड़े ही उत्साहपूर्वक धूमधाम से मनाया गया। तिरंगे के मुख्य तीनों रंगों तथा चक्र के साथ गति देते हुए धीर-गम्भीर गहरे नीले सागर व असीम आकाश को भी स्मरित करते हुए कालेज की प्राचार्या प्रोफेसर प्रेमलता द्वारा निर्बाध रूप से फहराया गया।

डॉ0 शुभ्रा चौधरी द्वारा माननीय शिक्षा निदेशक, उच्च शिक्षा के सन्देश का वाचन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख रागिनी गायक व कालेज के कार्यालय सहायक राजकुमार सिंह द्वारा “राष्ट्र प्रथम” के सूत्र का उद्घोष करने वाले गीत-स्वरों को शीतल मन्द समीर में गुंजायित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंतर्राष्ट्रीय ख्याति-प्राप्त कवि व वरिष्ठ संस्कृत विद्वान डॉ. वागीश दिनकर द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षक कर्मचारी तथा छात्र छात्रायें उपस्थित रही। प्राचार्या ने सभी स्वाधीनता सेनानियों के सपनों के भारत के निर्माण के लिए सभी का आह्वान किया तथा मिष्ठानं एवं जलपान किया।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/jlfk