पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित एक बैंकेट हॉल में उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ जनपद हापुड़ द्वारा तीजोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। शिक्षिकाओं ने आयोजित प्रतियोगिताओ में अपना अपना हुनर दिखाया। प्रतियोगिता में अपना अच्छा प्रदर्शन करने वाली शिक्षकाओ को पुरुस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।


महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष जयश्री ने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में मेहन्दी, डांस, पहेलियां सहित अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमे पेड़ पौधों पर भी ध्यान देने की जरूरत है हमारे आसपास हरियाली होगी तो हमें शुद्ध वातारण मिलेगा। संगठन मंत्री व शिक्षिका कुसुमलता ने कहा कि एकता में ही ताकत होती है शिक्षक महिलाओ को एकजुट रहना चाहिए।


कार्यक्रम में शानू खन्ना, सीमा तोमर,मोनिका प्रभा आर्य, शशि किरण, आशा, रजनी नैन, अदिति गोले, मधु, आकृति सिंह, सारिका, पुष्पा आर्य, गार्गी सरोहा, मोनिका बंसल, विजेता सिंह, प्रतिभा पाटिल, रोमा सिंघल, चित्रा, पूनम रानी, गार्गी भारद्वाज, स्वेता, मेघा, कल्पना पाल, आलोक गहलोत, अर्चना भास्कर, प्रियंका, रंजना गुप्ता, अनुपमा धामा, अनुज सिंह, रेणुका, हिमानी सांगवान सहित 60 शिक्षिकाएं उपस्थित रही

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/ot52