
पिलखुवा/धौलाना। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु द्वारा 2 सितंबर से 6 सितंबर तक समस्त शिक्षक व कर्मचारीगण काला फीता बाजू में बांधकर कार्य करते हुए अपना अपना विरोध दर्ज करवाने के आह्वान पर सोमवार को तहसील धौलाना क्षेत्रांगत ग्राम सपनावत में स्थित उदय प्रताप इंटर कोलिज के शिक्षक व शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों ने अपनी बाजू पर काला फीता बांधकर अपने कार्य को करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया।


शिक्षिका मोनिका प्रभा ने बताया कि संगठन के अध्यक्ष राजमणि पाल से मिलकर आंदोलन के क्रम को मजूबत करने का कार्य किया जा रहा है। सभी शिक्षक व कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग कर रहे है और एनपीएस व यूपीएस के विरोध में है।

