
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) प्राथमिक विद्यालय सिखेड़ा नंबर 1 में शिक्षक दिवस पर पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती धूमधाम से मनाई गई इस दौरान छात्रों ने अपने गुरुजनों के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरुजनों के साथ-साथ छात्रों ने भी चित्र पर पोस्ट अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और मौके पर ही उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।


स्कूल की प्रधानाचार्य अनीता सत्या ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक दिवस उन लोगों को समर्पित होता है जो हमें शिक्षा और ज्ञान अर्जित करने में मदद करते हैं। शिक्षक दिवस पर सदैव डॉक्टर राधाकृष्णन सर्वपल्ली को याद किया जाता रहेगा।
इस अवसर पर ज्योति रानी तथा सुशील कुमार तोमर तथा विद्यालय की छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

