
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत वार्ड नंम्बर 16 की जिला पंचायत सदस्य शिखा तोमर ने पति सुरेश तोमर केसाथ मिलकर धौलाना पिलखुवा मार्ग पर स्थित आर के फार्म हाउस में पौधरोपण किया।
सुरेश तोमर ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान के तहत कटहल, नींबू, आडू, अमरूद, नाशपाती, चीकू, जामुन, अंजीर, बेल पत्थर आदि के पौधे लगाए गए है। उन्होंने बताया कि पौधे लगाने से हमें फल और शुद्ध हवा मिलेगी।
इस अवसर पर सुरेश तोमर के साथ सुशील तोमर, देवेंद्र तोमर, जितेंद्र तोमर, मनीष, राजेश तोमर, काशी आदि मौजूद रहे।

44 total views , 1 views today