पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) धौलाना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जादवपुर में जिला पंचायत सदस्य वार्ड 16 शिखा तोमर, जिला पंचायत सदस्य पति सुरेश तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष पति प्रमोद नागर ने सीसी रोड का उद्धघाटन किया।


जिला पंचायत सदस्य शिखा तोमर ने बताया कि ग्रामीणों की परेशानी के दृष्टिगत 20 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में विकास के कार्यों को प्रमुखता के साथ कराया जा रहा ताकि ग्रामीणों को कोई परेशानी न हो। वही सीसी रोड का कार्य होने से ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पति व जिला पंचायत सदस्य एवं उनके पति का आभार व्यक्त किया।


इस मौके पर ग्राम प्रधान राहुल पाल, सुशील तोमर, देवेंद्र तोमर, दिनेश कुमार, दयाराम राणा, चंद्रपाल राणा, अखंड राणा, नीरज सिसोदिया, रवि, रोहित, रामदास, कृष्णपाल, श्रीपाल, पंकज पाल, लविश पाल, धर्मपाल, जसवीर सिंह, सुधीर, सोनू पाल, लोकेश कुमार, शंकर लाल, विनोद कुमार, हरवीर कुमार, विजेंद्र, जगदीश, सनी कुमार, रिंकू कुमार, हिमांशु कुमार, गुलशन, ओम प्रकाश, किरण पाल, संतराम, राजकुमार, चेतराम, सुशील पाल, पंकज तोमर समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/ps9u