पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज)  धौलाना मार्ग पर स्थित आरके फार्म हाऊस में बुधवार को वार्ड नंम्बर 16 के जिला पंचायत सदस्य सुरेश तोमर का 40वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया और जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। तो वही जिला पंचायत सदस्य ने जन्मदिन के मौके पर डेढ़ करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी।

sunsilk

जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि ग्राम खेड़ा में सीसी रोड, ग्राम खेड़ा में खरंजे का निर्माण, ग्राम खेड़ा में गंदे नाले का निर्माण के अलावा ग्राम बिच्छू पुरा में सीसी रोड, माधापुर में गंदे नाले का निर्माण कराए जाने की तैयारी की जा रही है। जल्द ही कार्यो को शुरू कराया जाएगा। 

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर व  पति प्रमोद नागर, विधायक अनीता लोधी राजपूत, पूर्व सांसद गाजियाबाद रमेश चंद तोमर, विधायक प्रशांत चौधरी, ब्लॉक प्रमुख धौलाना निशांत सिसोदिया, जिला पंचायत सदस्य सुमित सिसोदिया, जिला पंचायत सदस्य हरिओम चौहान, जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर तमकीन, जिला पंचायत सदस्य बिल्लू, जिला पंचायत सदस्य आरिफ, जिला पंचायत सदस्य राशिद अली, ग्राम प्रधान शिवकुमार, ग्राम प्रधान कामिल अली, ग्राम प्रधान हावल शक्कू प्रधान, ग्राम प्रधान गालंद संजय कोरी, ग्राम प्रधान राहुल पाल, ग्राम प्रधान निजामपुर सोनपाल, ग्राम प्रधान पुथ वीरेंद्र, पूर्व ग्राम प्रधान नवीन चौधरी, हेम सिंह, लखन, राजू, भानु सिसोदिया, भूपेंद्र प्रधान, देवेंद्र तोमर, सुशील तोमर, सत्येंद्र सिसोदिया, अशोक तोमर, जितेंद्र सिंह, नेत्रपाल सिंह, डॉक्टर राजेश सिंह, अनिल तोमर सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोगो ने जिला पंचायत सदस्य सुरेश तोमर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/3akd