
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) डिवाइडर से टकराकर एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पाकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक रविवार की भौर तकरीबन तीन बजे के करीब कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खेड़ा निवासी अजय पुत्र ओमबीर उम्र 25 वर्ष राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित नगर के एक मंडप से शादी समारोह से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। पुलिस के अनुसार बताया जाता है कि शादी समारोह से घर लौटने के दौरान अजय की बाइक एलिवेटेड पुल पिलर नंबर 41 के समीप डिवाइडर से टकरा गई। और अजय की मौके पर ही मौत हो गई।

थाना प्रभारी रघुराज सिंह ने बताया कि बाइक सवार अजय की पिलर नंम्बर 41 के समीप डिवाइडर से टकरा गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।



