धौलाना। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) तहसील धौलाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में रहने वाली एक युवती ने गांव के ही एक युवक पर शादी करने का झांसा देकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता सात माह की गर्भवती है और अब उसी युवक से शादी करना चाहती है।

धौलाना कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने बताया कि गांव के ही एक युवक ने शादी का झांसा देकर पहले प्रेमजाल में फसाया। इसके बाद इसके बाद आरोपी युवक उसके साथ गलत काम करने लगा। जिसके चलते वह सात माह की गर्भवती हो गई। पीड़ित ने जब शादी की बात युवक से कही तो उसने मना कर दिया। और मारपीट पर उतारू हो गया। इस सम्बंध में पीड़िता ने कोतवाली में शिकायत की जिसके बाद आरोपी युवक व उसके परिजन शादी के लिए मान गए लेकिन युवक ने उसे धोके में रखकर उसके साथ फिर मारपीट करनी शुरू कर दी। पीड़ित युवती ने पुलिस कप्तान ज्ञानंजय सिंह से अपनी आप बीती सुनाई और न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद पुलिस कप्तान ने सीओ पिलखुवा को मामले की जांच व आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश दिए है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/yyy2