
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था सेवा भारती ने एक सेवा बस्ती को कुपोषण से मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया है। सेवा भारती की द्विमासिक बैठक श्री मुखर्जी पुस्तकालय एवं वाचनालय उमराव सिंह मार्केट में आयोजित की गई बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर में किसी भी एक बस्ती को चिन्हित करके उसमें निवास करने वाले बच्चों एवं महिलाओं को कुपोषण से मुक्ति दिलाने का प्रयास किया जाए। इस बस्ती में नगर के मौहल्ला शुक्लान, मौहल्ला अशोक नगर, मौहल्ला डबरिया शामिल हैं।


बैठक में संस्था के अध्यक्ष सुधीर गोयल ने बताया कि इसके लिए प्रत्येक सप्ताह शिविर लगाया जाएगा जिसमें प्रशिक्षित चिकित्सक रोगियों के रोग का निदान करेंगे जैसे रोगी को खून की कमी, कैल्शियम आयरन की कमी आदि कुपोषण कारणों का निवारण औषधि एवं सलाह देकर करने का प्रयास किया जायेगा। बैठक में मंत्री अखिलेश मित्तल, कोषाध्यक्ष राम केश सिंह तोमर, कृष्ण कुमार शर्मा,डॉ सुबन्धु शर्मा, विपिन अग्रवाल, अशोक गोयल, बीना गोयल, सुधा गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, धीरज गर्ग,वीरसैन बंसल, तरूण बंसल, राजेन्द्र मित्तल, राजवीर सिंह, जगदीश प्रसाद शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, विरेन्द्र गुप्ता, सुरेश चन्द, प्रीति बंसल, हीरा लाल, हरेंद्र कुमार, सतेन्द्र सोम, हरिओम
उपस्थित रहे।

