पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) सेवा भारती द्वारा विगत साढ़े नो वर्षो से अनवरत संचालित श्रीरामचरितमानस के तृतीय सत्र का 79 श्रीरामचरितमानस का पाठ नगर के मोहल्ला भोलापुरी निवासी वेद प्रकाश के आवास पर किया गया।
कथा व्यास रामकेश सिंह ने बताया कि मैथिली राज्य की सीमा तक अयोध्या वासियों को भावभीनी विदाई करके महाराज जनक अपने पुरवासियों के मिथिला को वापस चल दिए।

उधर श्री राम बारात के अयोध्या पहुंचने पर समस्त पुरवासी स्वागत के सीमा पर पहुंच गए। गुरु वशिष्ठ द्वारा सुझाए मुहुर्त में बारात ने नगर में प्रवेश किया। सेवा भारती के अध्यक्ष सुधीर गोयल ने बताया कि इस मौके पर अखिलेश मित्तल, फकीर चन्द त्यागी, राजेन्द्र मित्तल, कृष्ण कुमार शर्मा, परमात्मा शरण, ओमप्रकाश शर्मा, ललित गर्ग, सुन्दर लाल, जगदीश शर्मा, सीता राम, हरि कुमार, हरेंद्र चौहान, तरूण बंसल, सतेंद्र सोम,पवन कुमार सहित लगभग ४० श्रोताओं ने कथा का श्रवण किया।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/qzf2